Archive | December 2020

इस साल को कैसे विदा करें और नये साल का स्वागत कैसे किया जाये ?

ये साल सभी के लिये काफी मुश्किल समय था। लॉकडाउन, महामारी,कितने लोगों की नौकरी चली गयीं,कितने लोगों के अपने बिछड़ गये,लोगों के काम काज भी थप्प पड़ गये और भी बहुत कुछ लोगों ने मुश्किलों का सामना किया ,नया साल आने में अब कुछ घन्टे रह गये हैं तो कैसे 2020 को विदा करें और कैसे नये साल का स्वागत करें?
इसको हम ऐसे सोच सकते हैं जैसे महाभारत युद्ध 18 दिन तक चला उस युद्ध में भगवान अर्जुन के सारथी बने और युद्ध के बाद प्रभु द्वारका लौट आये पर भगवान भी कभी कभी अपनी लीला का संहार करना पड़ता है, कभी-कभी भगवान को अपने बनाये हुए का ही संहार करना पड़ता है जैसे कर्ण,भीष्म,दुर्योधन,द्रोणाचार्य आदि,कितने लोगों का तिरोभाव हो गया उस समय,भगवान वहीं मौजूद थे और ऐसे ही कोरोना काल में भगवान मौजूद थे अब अपनी लीला को समेट के भगवान द्वारका जा रहे हैं ।कि महाभारत हो गया अब भगवान द्वारका जा रहे हैं तो अब इससे तो हमारा काम नहीं चलेगा तो हमको कुन्ती जी तरह पैर पकड़ लेने चाहिये प्रभु मुझको कष्ट देते रहना ताकी मैं आपको भूलूँ नहीं।ऐसे विदा करना चाहिये इस साल को।
स्वागत कैसे करें नये साल का?
द्वारका जाने के बाद प्रभु ने जैसे हनुमान जी को बुलाके सुदर्शन जी का,गरुण जी का और सत्यभामा जी का अभिमान चूर किया था तो भगवान से प्रार्थना करें हे प्रभु नव वर्ष हमारा ऐसा आये कि हमारा जो अभिमान है ना वो वैसे ही टूट जाये जैसे सुदर्शन जी का,गरुण जी का और सत्यभामा जी का टूट गया वैसे ही मेरे समस्त अभिमान गला दीजिये और भगवान का नाम लेते हुए नये साल का स्वागत करें।
प्रेरणास्त्रोत – विनय दादा
आप सभी को आने वाले नूतन वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें।
श्री राधे

अदिति

भजन:-आओ मोहन आओ

ये भजन मैं अपने कान्हा और गुरुदेव को समर्पित करती हूं।ये भजन 2013 में लिखा था,जिसको आज में सबके सामने प्रस्तुत कर रही हूं।

आओ मोहन आओ,
आओ प्यारे आओ ,
आके मेरे हृदय से तुम लग जाओ
आके मेरे हृदय से तुम लग जाओ….

मैं हूँ दीवानी तेरे चरणों की दासी हूँ ,
जन्मों से मैं तेरे दरस की प्यासी हूँ,
तू है प्यारा मेरा अँखियों का तारा है,
तू ही खिवैया मेरा तू ही रखवाला है,
तेरे लिये ही मैंने खुद को संवारा है,
तुझपे ही मैंने अपने जीवन को वारा है।

आओ मोहन आओ,
आओ प्यारे आओ,
आके मेरे हृदय से तुम लग जाओ,
आके मेरे हृदय से तुम लग जाओ ……
आओ आओ आओ प्यारे तुम आ जाओ,
आके मेरे हृदय से तुम लग जाओ…

जय श्री राधेश्याम

अदिति

How Krishna took the form of Laddoo Gopal?

I offer My Pranams to my Gurudev and Krishna

Hare Krishna, There was a great devotee of Lord Krishna in Braj ,Kumbhandas ji. His son name was Raghunandan. Kumbhandas ji was having a diety of Krishna playing flute. Kumbhan Das ji was completely absorbed in devotion and used to serve Krishna wholeheartedly. He rarely goes anywhere because he can not miss to serve Krishna.

One day he was called in Vrindavan for Bhagwat Katha, first he denied but but everyone insisted so much then he accepted the invitation of Bhagwat Katha but he told he will prepare prasadam and daily he will return back so this is how he will not miss daily service of Krishna. Next day he did all the preparation and prepared food to offer Lord and he told to his son that please offer food to Lord on time and then he went.

Raghunandan put the food in front of Krishna and requested Krishna to accept the food. He was a kid and he thought that Krishna will come and like we eat the food he will also come and eat the food,he requested again and again but the food was as it is. Then he got sad and cried and in cried voice he called O Krishna ! please come and accept this food. Krishna couldn’t stop himself and he took the form of a small kid and took the food.

In the night kumbhandas ji returned. He asked have you offered the food to Lord? He said yes I have a food then kumbhandas ji said give me that prasadam but Raghunandan said Thakur ji ate all the food so thought his son must be hungry so he had all the prasadam. This started daily , he daily asked for prasadam but his son replied same.

Kumbhandas ji thought now my son has started telling lie so one day he prepared laddoos and gave to his son and told go and offer food to Krishna and hide himself but he was seeing his son was offering food to Krishna and he saw that Krishna appeared in the form of small baby and eating laddoos,one laddoo was in one hand and other laddoo he was about to eat then kumbhandas ji came in front of Krishna and touch lotus feet of Krishna the Krishna got freeze . From that day he was called Laddoo Gopal and this form of laddoo gopal is worshipped.

Thanks

Aditi Sinha